(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। ग्राम मेहराबोड़ी में चल रहे श्रीमद भागवत कथा सत्संग के आयोजन में श्रीमद भागवत के कथा श्रवण की विधि बताते हुए योग सम्राट आचार्य महेंद्र मिश्र ने बताया कि जो व्यक्ति श्रीकृष्ण की कथा करे, कीर्तन करे, ऐसे वैष्णव भक्त के हदय में आप विराजमान हों, बैकुण्ठ का आनन्द श्रीमद भागवत कथा में मिलता है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक इंद्रियों की शुद्धता ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए भागवत कथा का श्रवण पूर्ण समर्पण के साथ श्रवण करना चाहिये। क्रोधित होने से पुण्य का क्षय होता है, वक्ता एवं श्रोता दोनों ही क्रोध न करें। श्रेष्ठ सत्कर्मों में अनेक विघ्न बाधाएं आती हैं, उन सभी के निवारण के लिये मंगला चरण की आवश्यकता होती है।
उन्होंने कहा कि कथा में बैठने के पूर्व भी मंगलाचरण करो, देवगण भी सत्कर्म मर विघ्न, रुकावट पैदा करते हैं। देवों को भी ईर्ष्या होती है कि नारायण का ध्यान करेगा तो यह भी हमारे समान हो जायेगा, अतः देवों से भी प्रार्थना करना आवश्यक है कि हे देव हमारे सत्कर्म में रुकावट न करना, सूर्य वरुण आदि कल्याण और कृपा करें। उन्होंने कहा कि जिसका आचरण मंगल है उसका मनन ओर चिंतन करना ही मंगलाचरण है।
उन्होंने कहा कि ईश्वर पूर्ण निष्काम है, अतः उनका ध्यान करो, नेमिशारण्य में सूतजी से शौनक आदि ऋषियों के छः अवतार संबंधी प्रश्न, नारदजी के पूर्व जन्म का वृतांत भागवत ग्रन्थ की रचना, ब्रह्म अस्त्र से परीक्षित की रक्षा, युधिष्ठिर का राज्य अभिषेक, कृष्ण का द्वारका में प्रस्थान, विदुर का उपदेश की कथाएं संपन्न है। आयोजकों ने बताया कि इसके उपरांत शिव पार्वती की कथा होगी।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.