बुधवारी बनने की राह पर बारापत्थर!

 

 

पालिका की अनदेखी से जरा सी बारिश में भर जाता है पानी

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। नब्बे के दशक में शहर के दूसरे बड़े व्यवसायिक केंद्र के रूप में विकसित हुए बारापत्थर क्षेत्र का बाहुबली चौराहा अब शहर के मुख्य बाज़ार बुधवारी की राह पर चल पड़ा है। बाहुबली चौराहे में जरा सी बारिश होने पर जलभराव से यहाँ तालाब का नज़ारा दिखायी देने लगता है।

ज्ञातव्य है कि अस्सी के दशक तक शहर का मुख्य बाज़ार बुधवारी ही हुआ करता था। इसके अलावा शुक्रवारी, सोमवारी (भैरोगंज) के अलावा मिशन स्कूल के आसपास का क्षेत्र भी बाज़ार के रूप में विकसित हुआ था, पर बुधवारी बाज़ार को ही मुख्य बाज़ार की संज्ञा दी जाती थी।

कालांतर में नब्बे के दशक के आसपास बाहुबली चौराहे पर एक के बाद एक निर्मित हुए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के चलते बारापत्थर क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को जरूरत की सारी चीजें बाहुबली चौराहे पर ही मिलने लगीं और यहाँ निवास करने वाले लोगों ने बुधवारी की बजाय यहीं से खरीददारी करना आरंभ कर दिया।

इसी बीच जिला अस्पताल प्रांगण में रोगी कल्याण समिति की 110 दुकानों का निर्माण कराया गया। बाहुबली चौराहे के आसपास लगभग दो सैकड़ा दुकानें हैं। इन दुकानों के दुकानदारों और ग्राहकों के लिये न तो प्रसाधन की व्यवस्था है और न ही पार्किंग की ही उचित व्यवस्था है।

इस क्षेत्र में श्रीमंत गोपाल साव पूरन साव परमार्थिक ट्रस्ट के द्वारा बनाये गये स्मृति धर्मशाला कॉम्प्लेक्स में बकायदा पार्किंग की जगह छोड़ी गयी है और दुकानदारों के लिये प्रसाधन की व्यवस्था भी है। इसके अलावा अन्य सारे कॉम्प्लेक्स में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्थाएं भी नहीं हैं।

इतना ही नहीं चौराहे से चारों दिशा में जाने वाले मार्गों में नालियों की उचित व्यवस्था नहीं की गयी है। कई स्थानों पर पालिका के द्वारा नालियां बनायी तो गयी हैं, पर दुकानदारों के द्वारा इन नालियों पर पक्के फर्श किये जाने से बरसात के दिनों में यहाँ पानी सड़कों से बहता नज़र आता है।

बाहुबली चौराहे से सर्किट हाऊस मार्ग पर जरा सी बारिश में ही जल प्लावन की स्थिति निर्मित हो जाती है। दुकानदारों का कहना है कि इसका कारण यह है कि एसपी बंग्ले और स्टेट बैंक की ओर से आने वाला पानी इसी रास्ते से गुजरता है। यहाँ नालियां भी पर्याप्त चौड़ी और गहरी नहीं होने के कारण आये दिन यहाँ पानी भर जाता है।

दशकों से बरसात के चार माह यहाँ के दुकानदारों के लिये त्रासदी से कम नहीं होते हैं। बारिश के मौसम में सर्किट हाउस मार्ग पर स्थित दुकानों में न तो दुकानदार जा सकते हैं न ही ग्राहक, इसका कारण यह है कि यहाँ बारिश होने पर पानी भर जाता है। क्षेत्रीय दुकानदारों का कहना है कि हालात देखकर यही लग रहा है कि बाहुबली चौराहा भी अब बुधवारी की राह पर चल पड़ा है।