(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 18 सितंबर को सिवनी आयेँगे।
उनके कार्यक्रम के अनुसार राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 18 सितंबर को दोपहर 02.30 बजे मंडला से सिवनी पहुँचेंगे एवं डी.पी. चतुर्वेदी कालेज के संगोष्ठी में सम्मिलित होंगे तथा शाम 05.30 बजे सिवनी से प्रस्थान कर केवलारी विकास खण्ड के ग्राम गंगाटोला में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 07 बजे श्री कुलस्ते ग्राम गंगाटोला से नागपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।