मार्शल में किया अगुआ, दुराचार के बाद छोड़ा बालाघाट जिले में!
(अय्यूब कुरैशी)
सिवनी (साई)। जिले के उगली थानांतर्गत सातवीं कक्षा में अध्ययनरत लगभग बारह साल की एक नाबालिग बालिका के साथ अज्ञात युवक के द्वारा दुराचार किये जाने का आरोप पीड़ित नाबालिग ने लगाया है। नाबालिग को बालाघाट पुलिस ने निर्जन स्थान से बरामद किया था। इस मामले में उगली पुलिस के द्वारा जाँच की जा रही है।
उगली पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि बालाघाट जिले के चांगूटोला थानांतर्गत एक ग्राम की नाबालिग सिवनी जिले के उगली थानांतर्गत सोनखार क्षेत्र में अपने मामा के घर इसलिये रहकर पढ़ रही थी, क्योंकि उसके माता पिता नागपुर में मजदूरी करते हैं।
सूत्रों का कहना है कि छात्रा के द्वारा पुलिस को जो कहानी बतायी गयी है उसके अनुसार 26 सितंबर को नाबालिग अपने ग्राम से स्कूल गयी थी। आधी छुट्टी के पहले ही उसके द्वारा शिक्षक से तबियत ठीक नहीं होने की बात कही गयी जिसके बाद शिक्षक के द्वारा उसे घर जाने की इजाजत दे दी गयी।
सूत्रों ने बताया कि इसके उपरांत छात्रा वहाँ से अपने घर के लिये रवाना हुई। रास्ते में उसे तबियत ठीक नहीं लगने पर वह रास्ते के किनारे खड़ी हो गयी। इसी बीच एक मार्शल वहाँ से गुजरी, जो इस छात्रा को देखकर रूक गयी। मार्शल में बैठे व्यक्ति के द्वारा उस छात्रा से सड़क पर अकारण खड़े होने का कारण पूछा गया।
सूत्रों के अनुसार छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसके द्वारा मार्शल चला रहे युवक से तबियत खराब होने की बात कही गयी, जिस पर युवक ने उसे अपनी मार्शल में बैठा लिया गया। इसके बाद वहीं से सोनखार टोला से होकर जाने वाले रास्ते से वह मार्शल को लेकर बस्ती के अंदर से गुजरा।
सूत्रों ने अनुसार इसके उपरांत मार्शल के चालक के द्वारा चिन्दादेही मार्ग पर वाहन रोककर नाबालिग छात्रा के साथ दुराचार किया गया। इसके बाद मार्शल के चालक के द्वारा नाबालिग को उगली के रास्ते बालाघाट जिले के मऊ के पास छोड़ दिया गया। राहगीरों ने जब अकेली नाबालिग को देखा तो उन्होंने बालाघाट जिले की चांगूटोला पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद नाबालिग के बयान पर बालाघाट पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए प्रकरण को उगली थाने के हवाले कर दिया है। उगली पुलिस के द्वारा नाबालिग से पूछताछ किये जाने पर नाबालिग के द्वारा उसके साथ दुराचार करने वाले युवक के बारे में यही बताया गया है कि वह उस युवक से अपरिचित थी।
सूत्रों ने यह भी बताया कि युवक टोपी लगाया हुआ था जिस पर स्टार बना हुआ था। इसके अलावा नाबालिग ने यह भी बताया कि युवक के हाथ में कलाई और कोहनी के बीच एक दिल और तीर का गुदना भी गुदा हुआ था। पुलिस इस मामले में पूछताछ कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
इस तरह का मामला संज्ञान में आया है. नाबालिग बता रही है कि वह युवक को पहचानती नहीं है. इस मामले में तफ्तीश जारी है.
श्री पटले,
थाना प्रभारी, उगली.