(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। रविवार और सोमवार को हुई जबर्दस्त बारिश ने अनेक लोगों के आशियाने को उजाड़कर रख दिया है। इस दिन सिवनी में 313.4 मिली मीटर बारिश हुई थी। इस बारिश में ग्राम सापापार के एक वाशिंदे का कच्चा घर गिर गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बखारी मार्ग पर ग्राम पंचायत मुंगवानी कला के सापापार ग्राम में मजदूरी करने वाले ओम प्रकाश सोनी अपनी 80 साल की उमर दराज माता राम प्यारी के साथ रहते आये हैं। रविवार को हुई बारिश में उनका कच्चा मकान जमींदोज हो गया।
घर गिरने के बाद दोनों माँ बेटा खुले आसमान तले ही खाना बनाकर रहने पर मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास अब न तो रहने के लिये मकान बचा है और न ही खाने के लिये ही कुछ रह गया है। वे अब गाँव में घूमकर मजदूरी करके कुछ कमाते हैं और फिर खुले आसमान के नीचे उसे पकाकर स्वयं एवं अपनी माता का उदर पोषण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अब तक शासन प्रशासन की ओर से किसी तरह की कोई मदद नहीं मिल पायी है। उन्होंने संवेदनशील जिलाधिकारी प्रवीण सिंह से अपेक्षा व्यक्त की है कि उनके गिरे घर का सर्वे करवाया जाकर उन्हें मदद दिलाये जाने की माँग उन्होंने की है।