(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। केवलारी पुलिस ने एक ही गाँव के दो लोगों के पास बेचने के उद्देश्य से रखी गयी अवैध देशी शराब की जप्ति बनायी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम साल्हेवाड़ा निवासी मुन्ना (40) पिता असरू मरार और कैलाश (35) पिता हरि सिंह सैयाम के पास रखी 6-6 लिटर अवैध देशी शराब को पुलिस ने जप्त कर लिया। दोनों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत पुलिस ने अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया है।