आपदा से निपटने कोई व्यवस्था नहीं प्रदर्शनी में!

 

 

असामाजिक तत्वों के जमघट से महिलाएं हो रहीं परेशान!

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। गर्मी के मौसम में सर्किट हाऊस के सामने वाले मैदान पर लगी प्रदर्शनी (ट्रेड फेयर) में भीड़ भाड़ के चलते अगर यहाँ कोई दुर्घटना घटित हो जाये तो इससे निपटने के लिये प्रदर्शनी संचालकों के पास किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं है। लाभ कमाने की गरज से प्रदर्शनी संचालकों के द्वारा सरकारी नियम कायदों को बलाए ताक पर रख दिया गया है।

ज्ञातव्य है कि इस साल जनवरी माह में इसी स्थान पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना प्रस्तावित था। बताया जाता है कि उस समय प्रदर्शनी के संचालक को सुरक्षा कारणों, पार्किंग के अभाव आदि के चलते अनुमति देने में प्रशासन के द्वारा आनाकानी की जा रही थी।

बताया जाता है कि इस प्रदर्शनी के आयोजकों के द्वारा जो सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं, वे वेषभूशा तो सुरक्षा कर्मियों की पहने दिखते हैं पर वे किस पंजीकृत सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारी हैं यह बात शोध का ही विषय मानी जा सकती है। नियमानुसार इस प्रदर्शनी में स्टॉल लगाने वालों को कोतवाली में अपनी मुसाफिरी दर्ज कराना चाहिये था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम ढलते ही प्रदर्शनी के आसपास शोहदे नुमा असामाजिक तत्वों का जमघट लगने लगता है। इस तरह की प्रदर्शनी वैसे महिलाओं के लिये आकर्षण का केंद्र होती हैं, पर यहाँ असामाजिक तत्वों के जमघट के कारण महिलाएं यहाँ जाकर असहज ही महसूस कर रहीं हैं।

इसके अलावा आकस्मिक स्थितियों से निपटने के लिये प्रदर्शनी संचालकों के द्वारा किसी तरह की कोई व्यवस्थाएं नहीं की गयी हैं। यहाँ तक कि आग लगने की स्थिति में आग बुझाने के लिये फायर एक्सटेंग्यूशर एवं प्राथमिक चिकित्सा के लिये भी किसी तरह की व्यवस्थाएं नहीं की गयी हैं।

जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग से जनापेक्षा है कि इस तरह भीड़भाड़ वाले स्थान पर मुकम्मल व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवायी जायें।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.