गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से एक मृत

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। लखनवाड़ा थाना अंतर्गत मुण्डारा के समीप गंगाढाना गाँव में गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गये एक युवक की पानी में डूब जाने के कारण मौत हो गयी। हादसे में एक अन्य व्यक्ति भी डूब गया था लेकिन उसे मौके पर ही बचा लिया गया। उसे जिला अस्पताल में भर्त्ती करवाया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कान्हीवाड़ा खमरिया निवासी राजेश (22) पिता साहब लाल सिरसाम, गंगाढाना निवासी पप्पू चंद्रवंशी के यहाँ काम करता था। क्षेत्र के लोग गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने मुण्डारा के समीप गंगाढाना गये थे।

प्रतिमा विसर्जन के दौरान शाम के समय असावधानी के चलते राजेश पानी में डूब गया जिसे बचाने के लिये पप्पू भी पानी में कूद गया। इसी बीच, राजेश गहरे पानी वाले क्षेत्र में चला गया जहाँ उसकी मौत हो गयी। आसपास के लोगों ने पप्पू को बचाकर उसे अस्पताल में भर्त्ती करवा दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।