एक सैकड़ा लोगों ने किया रक्तदान

 

ध्वजारोहण के साथ अग्रसेन जयंति के कार्यक्रमों का हुआ शुभारंभ

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। लूघरवाड़ा स्थित अग्रोहा धाम में बुधवार को ध्वजारोहण के साथ अग्रसेन जयंति महोत्सव का शुभांरभ किया गया। महाराजश्री व कुलदेवी महालक्ष्मीजी का पूजन आरती कर कार्यक्रम प्रारंभ किये गये। पूजन के तुरंत बाद आयोजित रक्तदान शिविर में समाज के 100 से ज्यादा महिला – पुरूषों व युवाओं ने रक्तदान किया।

चिकित्सकों की टीम की देखरेख में रक्तदान किया गया। एकत्रित 100 यूनिट ब्लड जिंदल हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में जमा रहेगा। जरूरत पड़ने पर रक्तदाता प्रमाण पत्र दिखाकर संबंधित व्यक्ति को ब्लड उपलब्ध करवाया जा सकता है।

कार्यक्रम की शुरूआत में अग्रवाल समाज के वरिष्ठ नागरिक व किराना व्यवसायी नारायण प्रसाद अग्रवाल द्वारा महाराजश्री अग्रसेन व कुलदेवी महालक्ष्मी का पूजन अर्चन कर की गयी। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल, उपाध्यक्ष सत्य नारायण अग्रवाल, महा सचिव नरेश अग्रवाल, सह सचिव बसंत अग्रवाल, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल (बाहुबली), तरूण अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, ललित अग्रवाल, अनिल खेमुका, दिनेश अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, उमेश मोदी, विनीत मंटू अग्रवाल, सल्लू अग्रवाल, अनिल अग्रवाल सहित सामाजिक जनों ने आरती में हिस्सा लिया।

बाद में महाराजश्री की विजय ध्वज कार्यक्रम स्थल पर फहरायी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नारायण प्रसाद अग्रवाल का अग्रवाल समाज के पदाधिकारियांे ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने अपना स्नेह और आर्शीवाद उपस्थितजनांे को दिया।

समाज के प्रवक्ता संजय अग्रवाल ने बताया कि पूजन उपरांत अग्रोहा धाम के नवनिर्मित हॉल में रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। शाम लगभग 06 बजे तक चले ब्लड डोनेशन कैम्प में अग्रवाल समाज के 100 से ज्यादा महिला – पुरूषों, युवाओं ने रक्तदान किया। वहीं कई महिलाआंे ने अपने – अपने पति के साथ रक्तदान किया।