आउटसोर्स कर्मियों को नहीं मिल रहा वेतन

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने से उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। इस बात की जानकारी विद्युत वितरण कंपनी के एसई को भी है, उसके बाद भी संबंधित कंपनी आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन नहीं दे रही है।

सिवनी व लखनादौन वृत्त के लगभग एक सैकड़ा से अधिक आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है। इस संबंध में जब संबंधित कंपनी के सुपरवाइजर से मोबाईल पर बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने मोबाईल नहीं उठाया। आउटसोर्स कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी का सुपरवाइजर उनका भी फोन नहीं उठाता। उसके द्वारा मुँह देखकर कर्मचारियों को भुगतान किया जाता है। इस बात की शिकायत कंपनी के उधााधिकारियों को भी की जा चुकी है। रोषित आउटसोर्स कर्मचारियों ने विद्युत वितरण कंपनी के एसई से वेतन दिलाने की गुहार लगायी है।