(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। बारापत्थर क्षेत्र में बारिश का पानी न भरे इसके लिये नगर पालिका के द्वारा सीमेंट कांक्रीट (सीसी) रोड को ही खुदवा दिया गया!
चंद्रप्रभा नगर निवासी नंदन श्रीवात्री ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि बीते दिनों हुई बारिश के बाद क्षेत्र में खाली पड़े प्लाट्स में पानी भर गया। लोगों के घरों में पानी न भरे इस परेशानी से लोगों को बचाने के लिये नगर पालिका की जेसीबी मशीन के द्वारा सीसी रोड को ही खोद दिया गया है।
उन्होंने बताया कि एसपी बंग्ले के पीछे से बाबूजी नगर, चंद्रप्रभा नगर होते हुए बरघाट रोड की रेल्वे क्रॉसिंग की ओर जाने वाले मार्ग पर पालिका के द्वारा सीसी रोड को खोद दिया गया है, जिससे नागरिकों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क खुद जाने के कारण अब यहाँ से न तो दो पहिया वाहन आ-जा पा रहे हैं न चार पहिया वाहन। और तो और विद्यार्थियों को शाला लेकर जाने वाले वाहन भी यहाँ से नहीं निकल पा रहे हैं।
उनका कहना था कि स्थानीय निवासियों की मानें तो जिस स्थान पर सड़क को खोदा गया है उसके पास एक पुलिया थी, जिससे पानी की निकासी को आसानी से नाली बनाकर करवाया जा सकता था, पर पालिका के द्वारा इस तरीके को अपनाने की बजाय सड़क खोदना ही ज्यादा आसान समझा गया!