पेंशनर संघ ने दी श्रद्धांजलि

 

(ब्यूरो कार्यालय)

छपारा (साई)। पेंशनर संघ ब्लाक शाखा छपारा की मासिक बैठक का आयोजन श्री लालसिंह जी सेंगर की अध्यक्षता में श्री खैरमाई मंदिर प्रांगण छपारा में किया गया था जिसमें अधिक से अधिक पेंशनरों को संघ में जोडने एवं पेशनरो की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।

इसके पश्चात संघ के कोषाध्यक्ष स्व. तुलाराम राठौर एवं स्व. मो. खालिक कुरैशी के आकस्मिक निधन पर संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य गण लालसिंह सेंगर, देवेन्द्र सिंह सिसोदिया, केहर सिंह रजक, बनवारी लाल तिवारी, बारेलाल रजभर, भगवत प्रसाद हर्षेल, श्रीमति दुलारी नाग, सुकवती बाई, की उपस्थिति में उन्हे अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि आर्पित की गई।