(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। बण्डोल थाना के ग्राम सोनाडोंगरी के पास गत दिवस पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाने से पिकअप चालक घायल हो गया।
दुर्घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनवाड़ा थाना के ग्राम पिण्डरई निवासी संजय (40) पिता रामचरण बाहेश्वर पिकअप वाहन में सवार होकर बीते दिवस सिवनी से लखनादौन जाने के लिये निकले थे, तभी ग्राम सोनाडोंगरी के समीप उनका पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना के चलते पिकअप के चालक संजय घायल हो गये। घायल को जिला चिकित्सालय में भर्त्ती कराया गया है।