पौ फटने तक मतदान दल लौटे पॉलीटेक्निक कॉलेज़
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। सोमवार 29 अप्रैल को शांति पूर्ण मतदान कराने के बाद ईवीएम और व्हीव्हीपेट सहित अन्य सामग्री लेकर पोलिंग पार्टीज के वाहनों के वापस आने का सिलसिला मंगलवार 30 अप्रैल को सुबह तक जारी रहा।
जिले के 1357 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के बाद दलों के सुबह पाँच बजे तक पॉलीटेक्निक ग्राउंड पहुँचने का सिलसिला चलता रहा। दल ने परिसर में बनाये गये सामग्री वापिसी केन्द्र पर व्हीव्हीपेट और ईवीएम वोटिंग मशीन व अन्य मतदान संबंधि सामग्री जमा की।
जिले में के चार विधान सभा क्षेत्रों में सोमवार को मतदान दलों ने अपने – अपने मतदान केन्द्रों पर सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक शांति एवं निष्पक्षता पूर्ण मतदान प्रक्रिया संपन्न करवायी। इसके उपरांत सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में मतदान दलों का मतदान सामग्री वापसी केंद्र शासकीय पॉलीटेक्निक में निर्वाचन सामग्रियों के साथ आना आरंभ हो गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देशन में पॉलीटेक्निक ग्राउण्ड में मतदान दलों के लिये सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता रही। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह तथा अन्य जिला अधिकारियों ने मतदान प्रक्रिया संपन्न कराकर लौटने वाले दलों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। इस पर मतदान दलों ने खुशी जाहिर की। मतदान दलों द्वारा व्हीव्हीपेट एवं ईवीएम वोटिंग मशीन तथा अन्य मतदान संबंधी सामग्रियों को नियत स्थान पर संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में जमा करायी गयी।
स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा में तैनात है सीआरपीएफ : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल प्रसाद खाण्डेल ने बताया कि ईवीएम और व्हीव्हीपेट को जमा करने के लिये पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में बनाये गये स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा में सीआरपीएफ की 123 डी प्लाटून के 30 जवान तैनात किये गये हैं। स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के 13 जवान तैनात हैं। बाहरी घेरे में जिला पुलिस बल एवं कोतवाली के पाँच जवान तैनात किये गये हैं, जो पेट्रोलिंग एवं यहाँ आने – जाने वाले लोगों की जाँच करेंगे।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.