(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। पेटदर्द से पीड़ित एक महिला की मौत जिला चिकित्सालय में उपचार आरंभ होने के पहले ही हो गयी।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कान्हीवाड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम जमनाखारी निवासी चैनवती (36) पति शिव चरण उईके को पेटदर्द की शिकायत होने पर सोमवार 25 मार्च को जिला चिकित्सालय सिवनी लाया गया था। बताया जाता है कि जिला चिकित्सालय में श्रीमती चैनवती का जब तक उपचार आरंभ किया जाता उसके पहले ही शाम के समय उन्होंने दम तोड़ दिया। विस्तृत जानकारी की प्रतिक्षा की जा रही है।