(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। स्थानीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सतीश चिले, मुख्य अतिथि जिला काँग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राजकुमार खुराना, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन चंदेल, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र करोसिया, जिला महामंत्री ब्रजेश बघेल, जिला महामंत्री शिव सनोडिया, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष प्रवेश बाबू भालोटिया के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। तत्पश्चात कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा भजन एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गयी।