रैली निकालकर बताये मजदूरों के अधिकार

 

(ब्यूरो कार्यालय)

बरघाट (साई)। काष्ठागार मजदूर यूनियन के द्वारा मजदूरों के साथ ग्राम बहरई में जुलूस निकालकर अंर्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस से संबंधित नारे लगाये एवं ग्राम का भ्रमण किया गया।

इस दौरान काष्ठागार डिपो गेट के समक्ष जाकर 22 हजार रुपया प्रतिमाह दिये जाने के नारे लगाये गये। इसके बाद सामुदायिक भवन बहरई में आकर मजदूर दिवस मनाने की सभा की गयी। यूनियन के अध्यक्ष जागेश्वर परते ने अपनी बात रखी।

विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय उईके, मनोज राहंगडाले, सुनील राणा आदि ने अंर्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रमों में ऋषभ मसूरकर, विजयश्री बोधि, मंजू ऊके, दिशा ऊके, प्रभा वासनिक, नीलाजी सोनवाने ,धरमचंद मड़वी आदि इस दौरान उपस्थित रहे।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.