रंगोली से बनाये हू-ब-हू वन्यप्राणी

 

खूबसूरती देख दंग रह गये निर्णायक

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। विद्यार्थियों ने कलाकारी से रंगोली में ऐसे रंग बिखेरे कि जंगल और उसमें मौजूद वन्य प्राणी हूबहू एकसे नज़र आये।

जंगल, ढलती शाम के बीच वन्य प्राणियों की मौजूदगी, बिखरी हरियाली, कुलांचे भरता हिरणों का समूह, पंख फैलाकर नाचते मोर, बाघ, पेड़ – पौधों में भरे रंगों की खूबसूरती व बच्चों की कलाकारी देख निर्णायक भी दंग रह गये। बच्चों ने अलग – अलग वन्य जीवन पर रंगोली तैयार कर उपस्थितजनों की तालियां बटोरीं।

वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत सीसीएफ कार्यालय के सहभागिता भवन में रविवार को स्कूली बच्चों के लिये रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी। विभिन्न स्कूलों के 27 प्रतिभागी बच्चों ने हिस्सा लिया। सेन्ट्रल स्कूल के छात्र गीतेश सूर्यवंशी ने प्रथम स्थान, अरुणांचल पब्लिक स्कूल की छात्रा पारूल बोपचे ने द्वितीय स्थान व सेंट फ्रांसिस स्कूल की छात्रा मालू ने तृतीय स्थान हासिल किया।

इस दौरान पेंच टाईगर रिज़र्व के उप संचालक एम.बी. सिरसैया, सहायक वन संरक्षक बी.पी. तिवारी, उत्पादन वन मण्डल के सहायक वन संरक्षक राकेश कोड़ोपे़, रेंजर एस.के. गुर्जर के अलावा स्कूलों के शिक्षक, अभिभावक उपस्थित रहे।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.