(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। लोकसभा निर्वाचन तहत निर्वाचन कार्याे की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में पॉलिटेक्निक कालेज प्राचार्य चेम्बर में किया गया।
इसमें अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रानी बाटड़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंजूषा राय के साथ सभी नोडल विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही।
बैठक में कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा नोडल विभागवार सौंपे गये कार्याे की प्रगति की समीक्षा कर आगामी परियोजना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये गये। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को पूर्ण सर्तकता के साथ निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार कार्याे को समय सीमा में संपन्न कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिवनी को मतदान केन्द्रों में पर्याप्त साफ सफाई तथा आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने निर्देश देने के साथ विद्युत व्यवस्था हेतु विद्युत विभाग को निर्देश दिये। उन्होंने सभी सहायक रिटर्निग अधिकारियों को मतदाता पर्ची के वितरण के संबंध में निर्देशित किया कि बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची मतदाताओं तक समय सीमा में पहुँचाई जाये साथ ही मतदान दिवस में निर्धारित पहचान पत्रों को अनिवार्य रूप से साथ लाने की जानकारी दी गयी ताकि मतदाता बिना भ्रम के मतदान के समय पहचान पत्र अवश्यक लायें।