सड़क का पानी बना मुसीबत

 

 

नाली में हुआ अतिक्रमण घरों में घुस रहा पानी

(ब्यूरो कार्यालय)

छपारा (साई)। शहर में नालियों पर अतिक्रमण किए जाने से नालियों का पानी या तो सड़कों पर से बह रहा है या फिर लोगों के घरों में घुस रहा है।

नागरिकों ने बताया कि उनके द्वारा ग्राम पंचायत एवं तहसील कार्यालय में इस बात की सूचना दिए जाने के बाद भी अब तक किसी तरह की कार्यवाही को अंजाम नहीं दिया गया है। अपनी शिकायत में वार्ड वासियों ने बताया कि जामा मस्जिद कॉलोनी जाने वाले रास्ते पर जहां से पूर्व के वर्षाे से पानी निकल जाता था उस नाली को जाम कर दिया गया है और ऊपरी क्षेत्र से आने वाला पानी का बहाव इस जाम नाली के कारण रहवासी क्षेत्र में आकर जमा हो रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार इसके कारण तेज बारिश होने की स्थिति में घरों के अंदर गंदा पानी भी प्रवेश कर रहा है, जिससे घरों में रखा हुआ सामान खराब होने की स्थिति तक बन जाती है। आलम यह है कि जब तेज पानी गिरता है तब सड़कों पर घुटनों घुटनों तक पानी भर जाता है। जिससे आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।