गोल्हानी को मिला पुरूस्कार

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। विश्व उपभोक्ता दिवस पर अखिल भारतीय उपभोक्ता संगठन के संभागीय अध्यक्ष अनिल गोल्हानी को संभाग स्तरीय उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र मंे उत्कृष्ट कार्य करने का प्रथम पुरूस्कार 21 हजार रूपये का चैक प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह प्रशासन, कलेक्टर जिला खाद्य नियंत्रक एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जबलपुर द्वारा दिया गया।

लखनादौन निवासी अनिल गोल्हानी द्वारा विगत कई वर्षों से सामाजिक क्षेत्र मंे अनेंकों समाज सेवा के प्रकल्प चलाये जाकर समाज सेवा की जा रही है। इसी कड़ी मंे उनके द्वारा उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग रहते हुए देश और समाज के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने का एक अभियान अखिल भारतीय उपभोक्ता संगठन के माध्यम से चलाया जा रहा है।

उनके इस उत्कृष्ट कार्य हेतु उन्हें संभागीय स्तर का प्रथम पुरूस्कार प्राप्त करने पर उनके ईष्ट मित्रों के साथ सिवनी संगठन की ओर से जिलाध्यक्ष रविकान्त, महामंत्री सुमित चौबे, कोषाध्यक्ष गोविंदा कुशवाहा, प्रेम शंकर वर्मा, विनोद सनोडिया, संजय मिश्र, संकेत अवधिया महिला विंग से जिलाध्यक्ष श्रीमती अतुल सोनिया तिवारी, श्रीमती आरती कुशवाहा ने उन्हें बधाईयां प्रेषित की हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.