चल रहा है दस्तक अभियान

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्रदेश शासन प्रदेश में शिशु मृत्यु दर में कमी लाने तथा बच्चों में गंभीर बीमारियों का चिन्हांकन कर प्राथमिक स्तर पर ही उपचार देने हेतु संपूर्ण प्रदेश में 10 जून से 20 जुलाई के मध्य दस्तक अभियान चलाया जा रहा है।

शासन के इस महत्वपूर्ण अभियान के बेहतर क्रियान्वय हेतु सिवनी जिले के 645 पंचायतों को कल्स्टर में बाँटकर 65 जिला अधिकारियों को नोडल नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारियों के निर्देशन में एएनएम, आशा एवं आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ता के दलों के द्वारा घर-घर जाकर 00 से 05 वर्ष के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। 09 माह से 05 वर्ष तक बच्चों को विटामिन-ए का अनुपूरक देने के साथ गंभीर एनीमिया एवं कुपोषित बच्चों को चिकित्सालय के साथ एनआरसी रेफर किया जा रहा है।

दस्तक अभियान दल के निरीक्षण के दौरान कुपोषण से ग्रसित बच्चों का चिन्हांकित कर एनआरसी भेजा जाकर स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। ऐसे ही निरीक्षण के दौरान जिले बरघाट विकास खण्ड के ग्राम मुरिया खेड़ा निवासी संतोष धुर्वे का 11 माह का पुत्र अनमोल धुर्वे अस्वस्थ्य एवं कम वजन का पाया गया।

दल द्वारा रेफर करने पर अनमोल को जिला चिकित्सालय स्थित पोषण पुर्नवास केन्द्र में 17 जून को भर्त्ती किया गया था। पुर्नवास केन्द्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं संतुलित पोषण आहार की सहायता से अनमोल के स्वास्थ्य में सुधार आया है। साथ ही चिकित्सकों द्वारा अनमोल के माता – पिता को बच्चे की देखभाल हेतु संतुलित आहार सहित अन्य जरूरी बातों की जानकारी भी दी जा रही है। बताया गया है कि शासन के इस महत्वपूर्ण अभियान से निश्चित रूप से अनमोल सहित जिले के कई बच्चे लाभांवित हो रहे हैं।