प्रभारी सीएमओ का शनि दिख रहा भारी!

 

 

फोन नहीं उठाने पर नाराज़ दिखे प्रवीण सिंह

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। नगर पालिका के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी शैलेंद्र कौरव का शनि भारी होता दिख रहा है। गर्मी के मौसम में पेयजल संकट और चारों ओर खेतों में लग रही आग के बाद भी जिला कलेक्टर के द्वारा किये जा रहे फोन को प्रभारी सीएमओ के द्वारा रिसीव न किये जाने पर कलेक्टर का नज़ला सीएमओ पर टूट सकता है।

जिला कलेक्टर के करीबी सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि गर्मी के मौसम में पेयजल संकट के साथ ही साथ जिले भर में खेतों में लग रही आग के बाद किसानों के द्वारा जिला कलेक्टर से लगतार ही संवाद किया जा रहा है। जिला कलेक्टर के द्वारा जब प्रभारी सीएमओ को फोन लगाया जाता है तो वे कलेक्टर का फोन उठाने की जहमत ही नहीं उठाते हैं।

सूत्रों ने बताया कि जिला कलेक्टर के द्वारा यह कहा गया कि आगजनी के चलते मण्डला कलेक्टर के द्वारा उनका फोन उठाया जा रहा है। नैनपुर से दमकल बुलाये जाने की बात हो रही है। इसके बाद भी नगर पालिका के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अगर फोन लगाया जाये तो वे फोन भी नहीं उठाते हैं, यह गंभीर लापरवाही है। सीएमओ को निलंबित करने का प्रस्ताव तैयार करने की बात जिला कलेक्टर के द्वारा कही गयी है।