शालाओं में होगा 01 मई से 16 जून तक ग्रीष्मावकाश

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। स्कूली शिक्षा विभाग ने इस बार मध्य प्रदेश में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। इस बार ग्रीष्म अवकाश एक मई से आरंभ होकर 16 जून तक रहेगा। इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने दशहरा, दीपावली और शीत कालीन अवकाश भी अभी से घोषित कर दिया है।

राज्य शासन के द्वारा जारी आदेश के अनुसार दशहरे पर 07 से 10 अक्टूबर तक विद्यालयों में अवकाश रहेगा। इसी तरह दीपावली पर 25 से 30 अक्टूबर तक और शीत कालीन अवकाश 25 दिसंबर से 28 दिसंबर तक रहेगा। शिक्षकों को लिये 01 मई से 09 जून तक ग्रीष्म कालीन अवकाश रहेगा। 10 से 15 जून तक शिक्षक पूरे शिक्षा सत्र की योजना तैयार करने के साथ प्रयोग शालाओं को तैयार करेंगे।