(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। अपने घर में डेढ़ वर्षीय एक मासूम गर्म पानी से झुलस गया जिसे जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कान्हीवाड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम भोमा निवासी राजेश का डेढ़ वर्षीय पुत्र गर्म पानी से तब झुलस गया जब वह अपने घर में खेल रहा था। गर्म पानी से झुलसे प्रिंस को लेकर उसके परिजन सीधे जिला चिकित्सायल जा पहुँचे जहाँ प्रिंस का उपचार किया जा रहा है।