जुआ खेलते सात गिरफ्तार

 

(ब्यूरो कार्यालय)

बंडोल (साई)। बंडोल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जुआ रेड कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बंडोल थाना प्रभारी आरपी गायधने ने बताया कि सभी थावड़ी निवासी शिवदयाल, महेंद्र, महेश, राजेश, संदीप, सतीश, धर्मेंद्र मक्के के खेत में जुआ खेल रहे थे। इनके पास से 32 सौ रुपए जब्त किए गए हैं। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है।