(ब्यूरो कार्यालय)
लखनादौन (साई)। लखनादौन पुलिस ने दो स्थानों पर जुआ फड़ में छापा मार कार्यवाही करते हुए सात जुआरियों के पास से 25 हजार रूपये की राशि जप्त की है।
थाना प्रभारी एम.डी. नागोतिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नयेगाँव के आँगन में खेल रहे जुआरी अरविंद, राधेश्याम, सत्यमान, लोकेश सभी निवासी मोहगाँव कला के पास से 13 हजार रुपये एवं ताश के 52 पत्ते एवं दूसरे स्थान से जुआरी रामेश्वर, दिलीप, गोपाल सभी निवासी मोहगाँव कलॉ के पास से 12 हजार रुपये एवं ताश के 52 पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत पुलिस ने अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया है।