(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र में एक नशेड़ी बाईक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क पर टहल रहे एक बुजुर्ग को टक्कर मारकर घायल कर दिया। इस दुर्घटना में शराबी बाईक चालक भी घायल हुआ है।
दुर्घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि कान्हीवाड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम ईंदावाड़ी निवासी रूपचंद (70) पिता गोपाल गढ़ेवाल, गुरूवार 28 मार्च की शाम लगभग साढ़े छः बजे अपने ही गाँव में सड़क पर पैदल टहल रहे थे।
बताया जाता है कि उसी दौरान कुरई थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम दरासीकलॉ निवासी संत कुमार (50) पिता गेंदलाल भलावी जो केवलारी में ग्राम सेवक के पद पर पदस्थ हैं, वे बाईक क्रमाँक एमपी 22 एमई 5936 पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। बताया जाता है कि संत कुमार जब ग्राम ईंदावाड़ी से होकर गुजर रहे थे तभी उन्होंने सड़क पर टहल रहे रूपचंद को टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में रूपचंद और संत कुमार दोनों ही घायल हो गये। दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गये जिसके बाद 108 को सूचना दी गयी। सूचना पाकर कान्हीवाड़ा 108 के ईएमटी राम प्रकाश बिसेन और पायलट हफीज खान दुर्घटना स्थल पर जा पहुँचे जिन्होंने दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाकर उपचारार्थ भर्त्ती करवा दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम सेवक बाईक चालक संत कुमार ने जिस समय इस दुर्घटना को अंजाम दिया उस वक्त वे मदिरा का सेवन किये हुए थे और जमकर नशे में थे। यही नहीं बल्कि संत कुमार की बाईक में लगी डिक्की से भी शराब की बोतलें बरामद हुई हैं।