क्रिटिकल एंबूलेंस तो छोड़िये वेंटीलेटर वाली एंबूलेंस नहीं सिवनी में!
(लिमटी खरे)
सिवनी (साई)। शुक्रवार 26 अप्रैल की सुबह अर्द्ध सैनिक बल के मूवमेंट के दौरान बण्डोल थानांतर्गत क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना के बाद जिला मुख्यालय में ट्रामा केयर यूनिट की कमी एक बार फिर खली। निजि अस्पताल में चिकित्सकों के द्वारा जब घायल महिला आरक्षक को नागपुर ले जाने के लिये क्रिटिकल एंबूलेंस की माँग की गयी तो स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी बगलें झांकते ही नजर आये।
ज्ञातव्य है कि गुजरात के मोदी नगर से चुनाव ड्यूटी करके बालाघाट मूव हो रही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक कंपनी के काफिले के एक वाहन का टायर पंचर हो जाने के बाद टायर बदले जाते समय सड़क पार कर रही महिला आरक्षक को एक वाहन के द्वारा टक्कर मारकर घायल कर दिया गया था।
महिला आरक्षक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ, न तो वेंटिलेटर उपलब्ध था न ही चिकित्सक! यह स्थिति जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह के द्वारा खुद ही देखी और महसूस की गयी होगी, जबकि जिला चिकित्सालय में एक ट्रामा केयर यूनिट का भवन चार सालों से ठूंठ की तरह खड़ा है और कथित तौर पर उपकरणों से सुसज्जित गहन चिकित्सा ईकाई भी है।
इसके उपरांत घायल को जठार अस्पताल ले जाया गया। जठार अस्पताल में घायल का उपचार किया गया। जिला कलेक्टर खुद मौजूद रहकर पूरी व्यवस्थाओं पर नजर बनाये हुए थे। विडंबना ही कही जायेगी कि सिवनी के जिला अस्पताल में एक वेंटीलेटर तक नहीं है।
इतना ही नहीं जिला मुख्यालय में सरकारी या निजि तौर पर एक क्रिटिकल एंबूलेंस तो छोड़िये वेंटीलेटर वाली एंबूलेंस तक उपलब्ध नहीं है। बाद में बालाघाट से वंेटीलेटर युक्त एंबूलेंस बुलवायी गयी और नागपुर से क्रिटिकल एंबूलेंस, जिसके जरिये घायल आरक्षक को नागपुर भेजा गया।
नागपुर से आ रहीं खबरों पर अगर यकीन किया जाये तो महिला आरक्षक शोभाश्री ने दम तोड़ दिया है। यद्यपि इस बात की पुष्टि सीआरपीएफ की कमाण्डेंट विनीता डेंकले ने नहीं की है, पर बण्डोल पुलिस का एक आरक्षक उनके साथ नागपुर तक गया था। बण्डोल पुलिस सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि महिला आरक्षक का निधन हो गया है। महिला आरक्षक निकट भविष्य में शीघ्र ही वैवाहिक बंधन में बंधने वाली थी।
उम्मीद की जानी चाहिये कि देश सेवा के लिये अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले जवान को ही अगर सिवनी में सरकारी स्तर पर समुचित उपचार न मिल पाया हो तो संवेदनशील जिला कलेक्टर अब स्वास्थ्य विभाग में सुधार की बयार बहाने की दिशा में निर्देश जारी करने की बजाय कुछ ठोस अवश्य करेंगे।
इसके साथ ही सिवनी के अस्पताल में वेंटीलेटर के साथ ही साथ एक वेंटीलेटर वाली एंबूलेंस मुहैया करवाने की दिशा में भी वे प्रयास करेंगे। उनसे उम्मीद इसलिये है क्योंकि सिवनी के सियासतदारों को इस मामले में ज्यादा लेना – देना नहीं दिखता है। अगर सियासतदारों को इससे सरोकार होता तो सिवनी में सरकारी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं आज बहुत ही बेहतर स्थिति में होतीं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.