अस्पताल परिसर से पकड़े गये छः जुआरी

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के गोपालगंज के शासकीय अस्पताल परिसर से पुलिस ने छः जुआरियों को जुआ खेलने के जुर्म में धर दबोचा। इन जुआरियों के पास से पुलिस ने 3730 रूपये बरामद किये हैं।

पुलिस के द्वारा जुआ खेलने के जुर्म में पकड़े गये लोगों में गोपालगंज निवासी उमा शंकर डेहरिया, महेश चौबे, सैय्यद हमीद, गोविंद प्रसाद सेन, हरि शंकर साहू व बघराज निवासी मो.शमीम शामिल हैं।