(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। बारिश का मौसम इन दिनों थमा हुआ है लेकिन सर्पदंश की घटनाओं में अपेक्षाकृत कमी अभी भी दर्ज नहीं की जा रही है। एक बुजुर्ग को सर्पदंश से पीड़ित होने के कारण जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया।
सिवनी के समीपस्थ ग्राम थरेलीपार निवासी केशव (65) पिता दिमाग चंद सनोडिया गुरूवार 10 अक्टूबर की सुबह जब खेत में कृषि संबंधी कार्य कर रहे थे तभी एक सर्प ने उन्हें डंस दिया। सर्पदंश से पीड़ित केशव का उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।