गर्मी के तेवर पड़ने लगे नरम

 

 

तापमान बढ़ा पर गर्माहट महसूस हुई कम

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। मौसम का मिज़ाज नरम गरम बना ही हुआ है। कभी पारा रफ्तार पकड़ता है तो पश्चिमी विक्षोभ या उत्तर भारत में होने वाली बर्फबारी से इसको ब्रेक लग जाता है। हाल ही में उत्तर और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के चलते मौसम में ठण्डक बनी हुई है।

मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि इस सीजन में उत्तर भारत में लगातार पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी हुआ और उसके कारण मध्य प्रदेश एवं आसपास के क्षेत्रों में बादल बारिश का मौसम बना रहा। अमूमन मार्च माह में गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगता था। इस बार अप्रैल के पहले सप्ताह में गर्मी आरंभ होने की संभावना है।

सूत्रों ने बताया कि होली के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण राजस्थान पर ऊपरी हवा का चक्रवात बनने से 20 मार्च को बादल – बारिश का पूर्वानुमान है। पश्चिमी विक्षोभ की शुरुआत में हवा की दिशा बदलने, बादल छाये रहने के साथ तापमान बढ़ता है और इसका प्रभाव समाप्त होते ही पारे में गिरावट होती है। ऐसे दौर में बारिश हो गई तो मौसम का मिजाज बदल जाता है। दस वर्षाे में पहली बार पश्चिमी विक्षोभ का इतना असर दिखा है।

सूत्रों की मानें तो होलिका दहन और धुरैड़ी के दिन जिले में बादलों की गड़गड़ाहट सुनायी दे सकती है। इसके साथ ही साथ दोनों दिन बूंदाबांदी की भी संभावनाएं सूत्रों ने जतायी हैं। सूत्रों के अनुसार बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तो रात में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। घुरैड़ी पर दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तो रात में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.