पुलिस ने अफसर खान को किया गिरफ्तार, अनीस गायब!
(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। एक ट्रक में बहुत ही करीने से दूसरे ट्रक में चेचिस नंबर लगाकर वाहन बेचने का मामला बरघाट थाने में प्रकाश में आया है। इस हैरत अंगेज मामले में पुलिस भी अनेक बार भ्रमित होती दिखी।
बरघाट पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान बताया कि बरघाट थाने में एक अजीब मामला प्रकाश में आया है। उन्होंने बताया कि सिवनी निवासी अनीस खान के द्वारा बोरी निवासी अफसर खान के द्वारा ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेए 5008 खरीदा था।
सूत्रों ने बताया कि इस मामले में पुलिस को इस बात की जानकारी मिली थी कि एमपी 20 एचबी 1086 नंबर के ट्रक में फर्जी नंबर का चेचिस नंबर लगाकर उसे चलाया जा रहा है। पुलिस के द्वारा इस ट्रक को जब पकड़ा गया तो सारे मामले का खुलासा हुआ।
सूत्रों की मानें तो अफसर खान के द्वारा पुलिस को बताया गया कि उसके द्वारा सीजी 04 जेए 5008 नंबर का ट्रक सिवनी निवासी अनीस खान को बेचा गया था। वहीं, मुखबिरों के जरिए पुलिस को सूचना मिली थी कि अनीस खान के द्वारा एमपी 20 एचबी 1086 नंबर के ट्रक को कबाड़ी के पास बेचकर उसका चेचिस नंबर निकालकर इसे बहुत ही करीने से सीजी 04 जेए 5008 में चस्पा किया जाकर इसे एमपी 20 एचबी 1086 नंबर से चलाया जा रहा था।
सूत्रों ने आगे बताया कि अफसर खान के अनुसार अनीस खान के द्वारा ही उसे एमपी 20 एचबी 1086 नंबर का ट्रक बेचा गया था, पर उन्हें यह पता नहीं था कि इस ट्रक में जो चेचिस नंबर लगा है वह इसी वाहन का है अथवा नहीं! सूत्रों की मानें तो जिस ट्रक को अनीस के द्वारा अफसर से खरीदा गया था उसी ट्रक को दुरूस्त करवाकर उसमें रंग रोगन करवाने के बाद उसमें ही दूसरे वाहन का चेचिस नंबर चस्पा कर अनीस के द्वारा ही अफसर को बेच दिया गया था।
सूत्रों ने बताया कि इस मामले में अफसर खान को पुलिस ने अपना मेहमान बना लिया है पर अनीस खान तक पुलिस अभी तक नही पहुंच पाई है। यहां यह उल्लेखनीय होगा कि अनीस खान और कोई नहीं वरन वे ही हैं, जिनके द्वारा हाल ही में डूंडा सिवनी पुलिस पर बेरहमी के साथ पिटाई के आरोप लगाए गए थे।
इस तरह का मामला प्रकाश में आया है। जिस वाहन में चेचिस नंबर लगा है वह उस वाहन का प्रतीत नहीं हो रहा है। इस मामले में बोरी निवासी अफसर खान को पूछताछ के लिए बुलाया है। दूसरे आरोपी अनीस खान के बारे में पतासाजी की जा रही है।
के.एस. मरावी,
थाना प्रभारी, बरघाट.