(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैरोगंज में विभाग स्तरीय एकल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 15 सितंबर को किया गया है। इसमें सिवनी एवं ंिछंदवाड़ा जिले के सरस्वती शिशु मंदिरों में अध्ययनरत भैया – बहिन भाग ले सकंेगे। इसमें 100, 200, 400, 800, 1500, 5000 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊँची कूद, ट्रिपल जम्प, पोलवाल्ट एवं गोला, डिस्कस, जेवेलिन फेंक आदि शामिल हैं।