(ब्यूरो कार्यालय)
कुरई (साई)। जिला जन जातीय विभाग के सहायक आयुक्त सतेन्द्र सिंह मरकाम के मार्गदर्शन में एवं जिला प्रशासन के सहयोग से राज्य स्तरीय शालेय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन कुरई विकास खण्ड के आदिवासी छात्रावास प्रांगण में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ थाना प्रभारी जी.के. उईके एवं जिला खेलकूद प्रभारी श्री कोहली, देवेन्द्र ठाकुर, संजय शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता के अंतर्गत मैराथन दौड़, गोला फंेक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने कहा कि कुरई विकास खण्ड के लिये यह खुशी की बात है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कराने का कुरई विकास खण्ड को मौका मिला। यहाँ पर प्रदर्शन करने के बाद विजयी खिलाड़ियों को आगे भी खेलने का मौका मिलेगा। खेल के क्षेत्र में यह बात महत्वपूर्ण है कि कोई एक जीतता है और अनेक हारते हैं लेकिन सतत अभ्यास से व्यक्ति को लक्ष्य प्राप्त होता है।
आयोजन के दौरान देवेन्द्र ठाकुर द्वारा खिलाड़ियों को इन प्रतियोगिताओं के नियमों से अवगत कराया गया साथ ही जिला एथेलेटिक्स संघ के सचिव संजय शर्मा ने बताया कि इस दौरान जनजातीय विभाग एवं कलपी के खिलाड़ियों ने अपना खेल प्रदर्शन किया। दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन 24 सितंबर को किया जावेगा। आयोजन के दौरान एन.एन.ईक्का, नागेन्द्र, नोयल जोसफ सहित विभाग के अनेक लोगों का योगदान रहा। साथ ही बाहर से आये हुए टीम कोचों का भी इस दौरान सम्मान किया गया।