चढ़ रहा पारा, शालाओं में उबल रहे विद्यार्थी!

 

 

अप्रैल में अध्यापन कार्य पर सोशल मीडिया में लग रहे प्रश्न चिन्ह

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। अप्रैल माह में पारे की रफ्तार तेज हो रही है। पारा 40 के पार ही चल रहा है। सुबह होते ही गर्मी का एहसास होने लगता है, इन परिस्थितियों में अप्रैल माह में शालाओं के लगाये जाने पर अब सोशल मीडिया में सुर बुलंद होते दिख रहे हैं। शालाओं में पंखे भी गर्म हवाएं फेंक रहे हैं, जिससे विद्यार्थी असहज ही महसूस कर रहे हैं।

कुछ दशक पहले तक वार्षिक परीक्षाएं मार्च के अंत तक संपन्न हो जाती थीं और उसके बाद 30 अप्रैल को परीक्षा परिणाम घोषित होते थे। नया शैक्षणिक सत्र 01 जुलाई से आरंभ होता था। नब्बे के दशक में अचानक ही केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के द्वारा विद्यार्थियों के ग्रीष्म कालीन अवकाश में कटौती कर दी गयी।

सोशल मीडिया में चल रहीं चर्चाओं के अनुसार मार्च के अंत में ही गर्मी का प्रकोप जमकर होने लगता है फिर अप्रैल माह के अंत तक शालाएं लगाने का औचित्य समझ से परे ही है। लोगों का कहना है कि गर्मी में जब बच्चे बीमार होना आरंभ होते हैं तब कक्षाएं 25 अप्रैल तक कर दी जाती हैं।

चर्चाओं के अनुसार जब मीडिया में इस तरह की खबरें आना आरंभ होती हैं उसके बाद प्रशासन मसीहा बनकर सामने आता है और शालाओं को 15 या 20 अप्रैल के बाद लगाये जाने पर पाबंदी लगाते हुए ग्रीष्म कालीन अवकाश की घोषणा कर दी जाती है। लोगों का कहना है कि इससे निजि शैक्षणिक संस्थानों को अप्रैल माह की पूरी फीस लेने का मौका भी मिल जाता है।

सोशल मीडिया में चल रहीं चर्चाओं के अनुसार हर साल अप्रैल माह में तीज त्यौहारों के कारण हर साल पाँच से सात दिन के अवकाश होते हैं। इस तरह अ्रप्रैल माह में बमुश्किल दस से बारह दिन ही शाला लग पाती हैं, पर पालकों को पूरे माह की फीस का भोगमान भोगना पड़ता है।

सोशल मीडिया में चल रहीं चर्चाओं के अनुसाार मार्च माह में हर व्यक्ति के द्वारा आयकर भरा जाता है। मार्च में लोगों को वेतन भी आयकर काटने के बाद आधा अधूरा ही मिल पाता है। इसके बाद अगर नया शैक्षणिक सत्र 01 अप्रैल से आरंभ किया जाता है तो वह परिवार आर्थिक तंगी से दो चार हुए बिना नहीं रहता है।

चर्चाओं के अनुसार इसका कारण यह है कि शालाओं के द्वारा री एडमीशन के नाम पर दस से बीस हजार रूपये के अलावा तीन माह की एक मुश्त फीस जमा करवायी जाती है। इसके अलावा नये शैक्षणिक सत्र में महंगी पुस्तकें, गणवेश आदि के नाम पर हो रही लूट भी आम आदमी को तोड़कर रख देती है।

लोगों का कहना है कि शैक्षणिक सत्र को 01 जुलाई से अगर आरंभ नहीं कर सकते हैं तो 15 जून से आरंभ कराया जाये, पर अप्रैल माह में शालाएं लगाने की प्रथा को बंद किया जाना चाहिये। इसके अलावा कॉपी – किताब, गणवेश आदि के संबंध में प्रशासन के द्वारा जारी आदेश का पालन भी सुनिश्चित कराया जाना चाहिये।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.