आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरई कामेश्वर चौबे द्वारा ग्राम बडगांव निवासी खेमराज यादव की मृत्यु कुंए के पानी में डूबने से हो जाने के कारण उसके निकट वारसान पत्नि श्रीमति लक्ष्मी यादव को 04 लाख रूपये अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

इसी प्रकार ग्राम बेलगांव राजेन्द्र धनसिंह शरणागत के पुत्र अभय शरणागत की मृत्यु 20 जून 2019 को कुंए के पानी में डूबने से हो जाने के कारण उसके निकट वारसान पिता राजेन्द्र आत्मज धनसिंह शरणागत 4 लाख रुपये की अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

वहीं, मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत आवेदिका श्रीमती सुभद्रा पति स्व0 हेम सिंह निवासी ग्राम कटिया तहसील सिवनी को पति की आकस्मिक मृत्यु होने पर योजना अंतर्गत 01 लाख दो हजार रुपये का चेक संयुक्त कलेक्टर कामेश्वरर चौबे द्वारा किया गया।