(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। बरघाट थाना क्षेत्र में एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का शव एक पेड़ पर लटका पाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरघाट थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम जावरकाठी निवासी शिव पाल (48) पिता खुशहाल सिंह मार्को ने अपने गाँव के समीप लगे जामुन के एक पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस के द्वारा शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शव के पास से एक सोसाईड नोट बरामद हुआ है जिसमें मृतक ने अपनी आर्थिक परेशानी का उल्लेख किया है। शव का पोस्टमार्टम करवाये जाने के उपरांत उसे, उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जाँच आरंभ कर दी है।