सुमन खातरकर का होगा तबादला!

 

 

प्रभारी मंत्री ने की तबादले की अनुशंसा

जनपद पंचायत सिवनी की प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमन खातरकर का तबादला सिवनी जिले से अन्यत्र करने के लिए प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे के द्वारा अनुशंसा कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत सिवनी की अध्यक्ष श्रीमति प्रतीक्षा ब्रजेश राजपूत के द्वारा प्रभारी मंत्री को एक पत्र लिखकर जनपद पंचायत सिवनी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति सुमन खातरकर के द्वारा सीईओ का प्रभार न दिए जाने एवं आर्थिक अनियमितताओं की शिकायत की गई थी।

बताया जाता है कि प्रभारी मंत्री सुखदेव पान्से के द्वारा इस पत्र के आधार पर प्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री को पत्र लिखकर जनपद पंचायत सिवनी में पदस्थ विकास खण्ड अधिकारी श्रीमति सुमन खातरकर का तबादला सिवनी जिले से अन्यत्र करने की अनुशंसा की है।

बताया जाता है कि जनपद पंचायत में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहीं श्रीमति सुमन खातरकर के स्थान पर श्री कोरी को जनपद पंचायत का सीईओ बनाया गया था। इसके बाद से ही दोनों के बीच विवाद की स्थिति बन रही थी। हाल ही में सुमन खातरकर पर करोड़ों रूपयों के भुगतान के आरोप भी लगे थे।