सूरज ने उगली आग!

 

 

आज रहेगी गर्मी से राहत!

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। नवतपा के पूर्व सूर्यनारायण के तेवर तल्ख होते दिख रहे हैं। बुधवार 22 मई को दिन में धूप ने लोगों के पसीने छुड़ा दिये। तापमान अधिक रहने के साथ ही साथ चलने वाली गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को हलाकान कर दिया। इन परिस्थितियों में शीतल पेयजल की माँग बढ़ गयी है।

मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि मई माह में पहले पखवाड़े के बाद सूर्य की किरणें पृथ्वी पर लंबवत पड़ती हैं। इस वजह से सूर्य की किरणें सीधी धरती पर आती हैं। इस बार मई माह में वातावरण में नमी के कारण कई स्थानों पर गरज – चमक की स्थिति बनने और बादलों के कारण अभी तक दिन के अधिकतम तापमान में अपेक्षाकृत बढ़ौत्तरी नहीं हो सकी थी।

सूत्रों ने आगे बताया कि शुक्रवार से सिवनी के आसमान पर बादलों की आवाजाही बढ़ सकती है। इसके कारण तापमान में तो कमी हो सकती है पर बादलों के कारण उमस का अनुभव हो सकता है। बुधवार को दिन में अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस एवं पिछले चौबीस घण्टों में न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सूत्रों की मानें तो 28 मई के उपरांत तापमान में जमकर इजाफे की उम्मीद है। 28 मई के उपरांत पारा 43 यहाँ तक कि 44 डिग्री सेल्सियस को स्पर्श भी कर सकता है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.