जमकर तमतमा रहा सूरज

 

 

पारे में उछाल बरकरार, सड़कें हो रहीं सूनी

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। तेज धूप के चलते शुक्रवार 24 मई की दोपहर लगभग ढाई बजे अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तेज धूप के चलते सडक़ों पर सन्नाटे जैसी स्थिति रही। लोग चेहरे पर कपड़े बाँधकर घर से बाहर निकले। सूरज के तमतमाये तेवरों ने सभी को हलाकान कर दिया है।

शुक्रवार को दिन में गर्म हवाएं चलती रहीं। सूरज की तपन के बीच कुछ कुछ देर के लिये बादलों की आवाजाही के कारण धूप से तो लोग बचे पर बादलों ने उमस का अहसास कराया जो गर्मी पर भारी ही पड़ता दिख। शुक्रवार देर रात से नौतपा आरंभ हो रहा है। मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि नवतपा में सूर्य के तेवर और भी तल्ख हो सकते हैं।

शुक्रवार को सुबह से ही सूर्यदेव के तेवर तीखे होने के कारण दोपहर तक लोग बेहाल हो उठे। कुछ लोगों ने घर पर ही समय बिताना मुनासिब समझा। वहीं नौकरीपेशा लोग ऑफिस पहुँचकर कूलर के सहारे गर्मी से निजात पाने प्रयासरत रहे। दोपहर में लोग गर्मी से बचने के लिये शीतल पेय, गन्ने का जूस आदि का सेवन करते नजर आये।

सूत्रों ने आगे बताया कि आने वाले दिनों में पारा 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रह सकता है, पर दिन में गर्मी का अहसास बहुत ज्यादा होगा। चिकित्सकों की मानें तो गर्मी के मौसम में अगर जरूरी हो तब ही घरों से निकलें। इसके अलावा जब भी घर से निकलें तो भूखे पेट न निकलें एवं पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करने के उपरांत ही बाहर निकलें। रास्ते में अगर रूकना हो तो छाँव में ही रूकें।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.