न्यूक्लियर प्लांट ने दिया शासन को यह वाहन
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। नर्मदा नदी के किनारे सिवनी एवं मण्डला जिले की सीमा पर चुटका में स्थापित हो रहे न्यूक्लियर पॉवर प्लांट से जिले को चलित अस्पताल की सौगात मिली है। कलेक्टर प्रवीण सिंह के प्रयासों से प्लांट प्रबंधन ने जिले को सर्वसुविधा युक्त चलित अस्पताल वाहन उपलब्ध कराया है।
सोमवार को कलेक्टर प्रवीण सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर चलित अस्पताल को सुदूर अंचलों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने रवाना किया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ.के.सी. मेश्राम, सिविल सर्जन डॉ.विनोद नावकर, डीपीएम दिनेश चौहान सहित अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा। सीएचएमओ ने बताया कि चुटका न्यूक्लियर पॉवर प्लांट से मिला चलित अस्पताल सर्वसुविधायुक्त है। चिकित्सा सुविधाओं से विहीन गाँव तक इस वाहन से लोगों को उपचार मुहैया कराया जायेगा। हालांकि वाहन में मेडिकल स्टॉफ और इसके संचालन में होने वाला ईंधन का खर्च सीएचएचओ कार्यालय से किया जायेगा।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.