प्रवेश के लिये अधिकार पत्र साथ ले जायें

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना स्थल शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में अधिकृत व्यक्तियों को ही उनेक जारी प्रवेश प्राधिकार पत्र के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि बिना प्रवेश पत्र के किसी भी व्यक्ति का प्रवेश मतगणना स्थल पर नहीं हो सकेगा। मतगणना स्थल पर अभ्यर्थी, उनके अभिकर्त्ता, गणना कार्य में संलग्न सभी अमला, अधिकारी, कर्मचारी मोबाईल के साथ मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। उनके मोबाईल बाहर के काउंटर पर जमा करने की सुविधा रहेगी। कोई भी व्यक्ति गुटखा, बीड़ी, तम्बाकू, बैग, पर्स के साथ मतगणना स्थल पर नहीं जायेंगे।

कलेक्टर ने बताया कि मतगणना स्थल का स्ट्रॉन्ग रुम प्रातः 07 बजे अभ्यर्थी या उनके एजेन्ट, प्रेक्षक की उपस्थिति में खोला जायेगा। इसके बाद स्ट्रॉन्ग रुम से ईवीएम मतगणना कक्षों में लाकर ठीक प्रातः 08 बजे मतगणना कार्य चाक चौबंद व्यवस्था के बीच प्रारंभ किया जायेगा। एक चक्र की गणना पूरी हो जाने के साथ सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सूचना पटल पर विवरण लिखवायेंगे। तत्पश्चात दूसरे राउण्ड की गणना प्रारंभ की जायेगी। प्रत्येक राउण्ड की घोषणा पश्चात परिणाम की फोटो प्रति एनआईसी, मीडिया कक्ष और जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष में पहुँचायी जायेगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना स्थल पर पूर्ण अनुशासन बनाये रखें। अनुचित व्यवहार पर संबंधित को मतगणना स्थल से बाहर कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी, अभिकर्त्ता और मीडिया के प्रतिनिधि की जाँच के बाद प्रवेश करने दिया जायेगा।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.