(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। एक निजि हायर सेकेण्डरी स्कूल घंसौर की छात्रा तनिष्का नामदेव ने कक्षा आठवीं में 91.66 प्रतिशत अंक अर्जित किये व कक्षा में प्रथम रैंक प्राप्त कर उन्होंने घंसौर नगर का नाम गौरवान्वित किया है।
उल्लेखनीय होगा कि तनिष्का नामदेव पत्रकार सुरेन्द्र नामदेव व शिक्षिका रश्मि नामदेव की सुपुत्री हैं। तनिष्का नामदेव ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों के साथ ही साथ अपने मम्मी – पापा को दिया है। तनिष्का की इस सफलता पर शाला के संचालक शक्ति सिंह सिसोदिया, गुरुजनों, माता – पिता सहित मित्रों ने उन्हें बधाईयां प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।