किशोर को लगा विद्युत का झटका

 

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। बिजली के खुले तारों के पास खेल रहे एक किशोर को बिजली का जोरदार झटका लगने के कारण जिला चिकित्सालय में दाखिल करवाया गया है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनवाड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोपालगंज निवासी लोकेश (15) पिता रमेश मर्सकोले शुक्रवार 08 मार्च को जब अपने घर में खेल रहे थे तभी वे बिजली के खुले तार के संपर्क में आ गये जिसके कारण उन्हें विद्युत का जोरदार झटका लगा। लोकेश को जिला चिकित्सालय में दाखिल करवाया गया है जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।