मोदी का आभार माना विधि प्रकोष्ठ ने

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। मण्डला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते को केंद्रीय मंत्री बनाये जाने पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया है कि सिवनी जिले को मंत्री मण्डल में प्रतिनिधित्व का अवसर मिलने से निश्चित ही इस जिले के विकास के नये द्वार खुलेंगे।

भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विनोद सोनी द्वारा कहा गया है कि श्री कुलस्ते के साथ ही सिवनी के पूर्व सांसद एवं वर्तमान में दमोह सांसद तथा भाजपा के वरिष्ठ एवं अनुभवी नेता प्रहलाद पटेल को भी केंद्र में राज्यमंत्री का स्वतंत्र प्रभार दिये जाने से निश्चित ही उसका लाभ सिवनी को भी मिलेगा, क्योंकि श्री पटेल सिवनी जिले की माटी से जुड़े रहे हैं एवं उनका यहाँ के लोगों से गहरा जुड़ाव है।