दिन भर लखनादौन में उठते हैं धूल के गुबार
(ब्यूरो कार्यालय)
लखनादौन (साई)। लखन कुँवर के नगर के सबसे बड़े चौराहे पर दिन-रात धूल के गुबार उड़ रहे हैं। बारिश थमने के दौरान सड़क की दुर्दशा के चलते यहाँ डाली गयी डस्ट अब लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है। इस चौराहे से होकर गुजरना अब सभी को बहुत ही कष्टकारी साबित हो रहा है।
उल्लेखनीय होगा कि जबलपुर से नागपुर मार्ग के शहर के अंदर के हिस्से का रखरखाव भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा नहीं किये जाने से यह अत्यंत जर्जर अवस्था को प्राप्त हो चुका है। इस बार हुई भारी बरसात के कारण इस सड़क में एक से डेढ़ फीट गहरे गड्ढे हो गये हैं, जिनमें से वाहन निकालना बहुत ही कठिन प्रतीत हो रहा है।
इन गड्ढों को भरने की बजाय यहाँ डस्ट डालकर इन्हें भरने का असफल प्रयास किया गया है। इस सड़क से रोजाना ही सैकड़ों की तादाद में वाहन गुजरते हैं। वाहनों के गुजरने के कारण यहाँ चौबीसों घण्टे धूल उड़ती रहती है। पेट्रोल पंप चौराहे के पास यात्री बस रूकतीं हैं।
यहाँ बने होटल्स में खाद्य पदार्थों में धूल के कण समा जाते हैं। इतना ही नहीं यहाँ बैठकर जलपान करने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर भी उड़ती धूल प्रतिकूल असर डाल रही है। लोगों का कहना है कि दिन-रात इस कदर धूल उड़ती है कि यहाँ साँस लेना भी मुश्किल ही प्रतीत होता है।
लोगों का कहना है कि महीनों से यह मार्ग जर्जर पड़ा हुआ है और इसकी सुध लेने की फुर्सत न तो स्थानीय सांसद विधायक को है और न ही अन्य जन प्रतिनिधियों को। बारिश का मौसम बिदा लेने वाला है, इसके मद्देनज़र भी लोगों ने जिला प्रशासन से जनापेक्षा व्यक्त की है कि धूल के गुबार उड़ाने वाली इस सड़क को जल्द से जल्द दुरूस्त किया जाये ताकि लोग बीमार होने से बच सकें।