धूल से सराबोर है सबसे बड़ा चौराहा

 

 

दिन भर लखनादौन में उठते हैं धूल के गुबार

(ब्यूरो कार्यालय)

लखनादौन (साई)। लखन कुँवर के नगर के सबसे बड़े चौराहे पर दिन-रात धूल के गुबार उड़ रहे हैं। बारिश थमने के दौरान सड़क की दुर्दशा के चलते यहाँ डाली गयी डस्ट अब लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है। इस चौराहे से होकर गुजरना अब सभी को बहुत ही कष्टकारी साबित हो रहा है।

उल्लेखनीय होगा कि जबलपुर से नागपुर मार्ग के शहर के अंदर के हिस्से का रखरखाव भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा नहीं किये जाने से यह अत्यंत जर्जर अवस्था को प्राप्त हो चुका है। इस बार हुई भारी बरसात के कारण इस सड़क में एक से डेढ़ फीट गहरे गड्ढे हो गये हैं, जिनमें से वाहन निकालना बहुत ही कठिन प्रतीत हो रहा है।

इन गड्ढों को भरने की बजाय यहाँ डस्ट डालकर इन्हें भरने का असफल प्रयास किया गया है। इस सड़क से रोजाना ही सैकड़ों की तादाद में वाहन गुजरते हैं। वाहनों के गुजरने के कारण यहाँ चौबीसों घण्टे धूल उड़ती रहती है। पेट्रोल पंप चौराहे के पास यात्री बस रूकतीं हैं।

यहाँ बने होटल्स में खाद्य पदार्थों में धूल के कण समा जाते हैं। इतना ही नहीं यहाँ बैठकर जलपान करने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर भी उड़ती धूल प्रतिकूल असर डाल रही है। लोगों का कहना है कि दिन-रात इस कदर धूल उड़ती है कि यहाँ साँस लेना भी मुश्किल ही प्रतीत होता है।

लोगों का कहना है कि महीनों से यह मार्ग जर्जर पड़ा हुआ है और इसकी सुध लेने की फुर्सत न तो स्थानीय सांसद विधायक को है और न ही अन्य जन प्रतिनिधियों को। बारिश का मौसम बिदा लेने वाला है, इसके मद्देनज़र भी लोगों ने जिला प्रशासन से जनापेक्षा व्यक्त की है कि धूल के गुबार उड़ाने वाली इस सड़क को जल्द से जल्द दुरूस्त किया जाये ताकि लोग बीमार होने से बच सकें।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.