प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में हुआ शिविर का आयोजन

 

(ब्यूरो कार्यालय)

बरघाट (साई)। प्रदेश शासन ने अपने ग्रामों में निवास करने वाली जनता की समस्या एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु प्रारंभ की अभिनव पहल आपकी सरकार आपके द्वार योजनान्तर्गत बुधवार 28 अगस्त को बरघाट विकास खण्ड में शिविर का आयोजन जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे के मुख्य आतिथ्य तथा बरघाट विधायक अर्जुन काकोडिया की अध्यक्षता में किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चतुर्वेदी, राजकुमार खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रतीक कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधी, विभागीय अधिकारी तथा बडी संख्या में आम जनता उपस्थित रही।

शासन की अभिनव योजनान्तर्गत सर्वप्रथम जिला अधिकारियों द्वारा बरघाट विकास खण्ड के ग्राम बम्होडी का आकस्मिक निरीक्षण कर विभागीय योजनाओं की मैदानी वस्तु स्थिति का अवलोकन किया। साथ ही ग्राम की आंगनबाडी केन्द्रों, स्कूलों, ग्राम पंचायत सहित अन्य शासकीय संस्थाओं का निरीक्षण किया गया।

दोपहर 02 बजे से स्थानीय सुभि लॉन में जनता की समस्याओं को सुनने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 1092 आवेदकों द्वारा अपने आवेदन प्रस्तुत किए। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ऐसे आवेदनों जिनका तत्काल निराकरण सम्भव था, उनका मौके में निराकरण किया गया। साथ शेष आवेदनों का तय समय-सीमा में निराकरण किया जाएगा।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गई आपकी सरकार आपके द्वार योजना प्रदेश शासन की अभिनव योजना है। जिसमें मुख्य मंत्री कमल नाथ की मंशानुसार जन प्रतिनिधि और प्रशासन सीधे जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अब आवेदक को अपनी समस्या के समाधान के लिये भटकने की आवश्यकता नहीं है। योजनांतर्गत आयोजित शिविर में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जनता की समस्याओं को सुनकर आवेदनों का तत्काल निराकरण किया जा रहा है। तत्काल निराकरण न होने वाले आवेदनों को समय सीमा निर्धारित कर निराकृत किया जा रहा है, जो सुशासन का पर्याय है।

आपकी सरकार आपके द्वारा अंतर्गत बरघाट विकास खण्ड में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक 536 हितग्रहियों को लाभांवित किया गया। जिसमें कुल 01 करोड़ 10 लाख 07 हजार 47 रूपये के हित लाभ वितरित किए गए। जिसमें प्रमुख रूप से स्वरोजगार योजना, पेंशन प्रकरण, संबल योजना, सायकल वितरण तथा माध्यान्ह भोजन हेतु गैस कनेक्शन, प्रसूति सहायता, लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र आदि शामिल है।