(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई को प्रातः 08 बजे से पॉलिटेक्निक कॉलेज सिवनी में होगी। उम्मीदवारों के मतगणना अभिकर्त्ताओं को मतगणना स्थल पर प्रातः 07 बजे के पूर्व प्रवेश लेना होगा।
नियत समय के पश्चात किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जायेगा। कोई भी मतगणना अभिकर्त्ता एक बार मतगणना प्रारंभ होने के बाद कक्ष से बाहर मतगणना समाप्ति तक नहीं जा सकेगा। मतगणना केन्द्र पर कोई भी मतगणना एजेंट मोबाईल फोन, केल्कुलेटर, खाने पीने की सामग्री आदि लेकर नहीं आयेंगे। उन्हें केवल एक पेन एवं दो कागज ले जाने दिया जायेगा।
गणना अभिकर्त्ताओं की बैठक व्यवस्था : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार गणना टेबल पर प्रथम पंक्ति में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों के गणना अभिकर्त्ता बैठेंगे। उसके बाद रजिस्टर्ड दलों के गणना अभिकर्त्ता तथा उनके पीछे निर्दलीय प्रत्याशियों के गणना अभिकर्त्ता बैठेंगे। मतगणना अभिकर्त्ता को जिस टेबिल के लिये अभिज्ञान पत्र जारी किया जायेगा वे उसी टेबिल पर बैठेंगे।
मतों की गणना : मतों की गणना डाकमत पत्रों की गणना से शुरू होगी। ईवीएम में डाले गये मतों की गणना विधानसभावार गणना टेबिलों पर प्रारंभ की जायेगी। ईव्हीएम के मतों की गणना हेतु प्रत्येक विधानसभा के लिये 14-14 टेबिल लगाई गयी हैं।
धूम्रपान प्रतिबंधित : निर्वाचन आयोग ने मतगणना परिसर में धूम्रपान और तम्बाकू के उपयोग को भी प्रतिबंधित किया है। आयोग ने इस प्रतिबंध का सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिये हैं।
नोटा का रिजल्ट पर कोई प्रभाव नहीं : मतगणना में नोटा को मिले मतों का चुनाव परिणाम पर कोई प्रभाव नहीं होगा। सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाला उम्मीदवार विजयी घोषित किया जायेगा।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.