(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। सिवनी के कचहरी चौक पर स्थित एक चाय की दुकान पर खड़े शख्स पर एक नशेड़ी ने जग से प्रहार कर दिया जिसके कारण उक्त शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरघाट के वार्ड नंबर-01 निवासी जोविन्द (52) पिता स्व.जीवन लाल धुर्वे सिवनी में तहसील कार्यालय में पदस्थ हैं। बताया जाता है कि गुरूवार 28 मार्च को वे जब अपने घर लौटते समय सिवनी में कचहरी चौक पर चर्च के समीप स्थित एक चाय की दुकान पर खड़े हुए थे तभी वहाँ खड़े लूघरवाड़ा निवासी चंदन सिंह कांवरे ने उनके सिर पर स्टील के जग से उन पर प्रहार कर दिया।
बताया जाता है कि चंदन सिंह कांवरे ने शाम के वक्त इस घटना को अंजाम दिया उस वक्त वह शराब के नशे में धुत्त था। बहरहाल, गंभीर रूप से घायल जोविन्द को जिला चिकित्सालय में दाखिल करवाया गया है जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।